गाजियाबाद, लोक आस्था के पर्व छठ के मद्देनजर पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। एसपी एसएन सिंह ने बताया कि मंगलवार 13 नवम्बर को 12 बजे से बुधवार 14 नवम्बर को प्रात: 10 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा।
जिसमें मेरठ तिराहे से हिन्डन बैराज होकर इंदिरापुरम जाने वाले वाहन सीधे मोहननगर होकर जा सकेंगे।
हिन्डन बैराज पर वाहन नहीं चल सकेंगे। वहीं इंदिरापुरम से हिन्डन की तरफ आने वाले वाहन रेलवे अंडर पास से आगे नहीं जा सकेंगे।
जबकि वसुंधरा, मोहननगर या नई लिंक रोड पर जा सकेंगे। भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों का डायवर्जन आवश्यकतानुसार करहैड़ा कट से नागद्वार एवम ए एल टी चौराहे से भी किया जाएगा ।