रायपुर , छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक निजी साझेदारी के आधार पर 100 बिस्तर वाला छह अस्पताल खोलने का निर्णय लिया है। उनमें दो रायपुर में होंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक रानू साह ने आज यहां बताया कि 100 बिस्तर वाले इन अस्पतालों में गंभीर बीमारियों से निबटने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ही आधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि दो अस्पताल रायपुर में खुलेंगे जबकि खुर्सीपार , कुरुद , भाटपारा और महेंद्रगढ़ में एक एक अस्पताल खुलेगा।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वर्तमान सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र यूं ही चलते रहेंगे। नया कदम लोगों के लिए उनके आवास के समीप ही गुणवत्तापूर्ण मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न चरणों में सार्वजनिक निजी साझेदारी के आधार पर नये अस्पताल खोलने की सरकार की योजना का हिस्सा है।