रायपुर, वर्ष 2010 ताडमेतला घटना में शामिल एक दंपति सहित तीन माओवादियों ने छत्तीसगढ़ की विशेष खुफिया शाखा (एसआईबी) के समक्ष समर्पण कर दिया। ताडमेतला की घटना में 76 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल रोधी अभियान- एसआईबी) डीएम अवस्थी ने बताया, नक्सलियों ने सामान्य पारिवारिक जीवन में लौटने की आकांक्षा व्यक्त की और माओवादी नीति के प्रति अपनी हताशा का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनमें से नक्सल मिल्रिटी बटालियन नंबर एक का खंड कमांडर जिथरू उर्फ जित्तू (27) और उसकी पत्नी सपका पूजे (23) दक्षिण बस्तर में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के मुख्य कैडर थे। एसडीजीपी ने बताया कि जीतू कथित तौर पर ताडमेतला (अब सुकमा जिले में) घात लगाकर किये गए हमले में शामिल था।