छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 57 नए संक्रमित मरीज

रायपुर , छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 57 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,जबकि इस दौरान राज्य में 52 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 57 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें राजनांदगांव के 21,बलरामपुर के 10,जांजगीर के 07,दुर्ग के 05,रायगढ़ के 04,महासमुन्द एवं बलौदा बाजार के तीन- तीन,रायपुर के दो बिलासपुर एवं कवर्धा के एक एक मरीज हैं।इऩ्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।इस दौरान 52 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।

राज्य में अभी तक कुल 152874 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 2602 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 652 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 1937 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक 13 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button