छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाएंगे शाहिद कपूर

मुंबई, बॉलीवुड के चाकलेटी हीरो शाहिद कपूर सिल्वर स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘जर्सी’ में काम कर रहे हैं। फिल्म में वह एक मिडिल एज क्रिकेटर का किरदार निभाते नजर आएंगे। शाहिद कपूर ने राज एंड डीके की अपकमिंग सीरीज भी शुरू कर दी है, जिसके साथ वह ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। इस सीरीज की शूटिंग बीते दिनों ही शुरू हुई है। चर्चा है कि शाहिद कपूर ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ के निर्माता अश्विन वर्दे से एक बिग बजट ड्रामा के लिए बात की है, जो छत्रपति शिवाजी की जिंदगी पर आधारित होगी।

चर्चा है कि ‘अश्विन वर्दे ने साउथ के बड़े प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शन्स के साथ हाथ मिलाया है, जो बॉलीवुड में कई बिग बजट फिल्में बनाएगा। अश्विन वर्दे ने इसी डील के अंतर्गत बनने जा रही छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म के लिए शाहिद से बात की है।‘शाहिद कपूर को फिल्म का आइडिया पसंद आया है। यदि सबकुछ सही रहा तो शाहिद सिल्वर स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाते नजर आयेंगे।

Related Articles

Back to top button