Breaking News

छलका ज्वाला गुट्टा का दर्द, नई पारी में दिख सकती हैं बैडमिंटन स्टार

jwala-guttaनई दिल्ली,  भारत की युगल बैडमिंटन की माहिर खालड़ी ज्वाला गट्टा ने एकल खिलाड़ियों के मुकाबले होने वाले व्यवहार कहा कि वह खिलाड़ियों की मदद करने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती हैं और सलाहकार के तौर पर भारतीय बैडमिंटन संघ  से जुड़ना चाहती हैं। ज्वाला ने पत्रकारों से कहा, मुझे पर्याप्त अनुभव है और मैंने अपने देश के लिए कई खिताब और पदक जीते हैं। मैं युगल खिलाड़ियों की मदद कर सकती हूं।

मैं युगल खिलाड़ियों से जुड़े मसलों के संबंध में सलाहकार के तौर पर संघ के प्रशासन में आना चाहती हूं। उन्होंने कहा, हम हमेशा युगल के प्रदर्शन की आलोचना करते हैं। एकल खिलाड़ियों को जो लगातार सहयोग मिलता है वह युगल खिलाड़ियों की तुलना में बहुत अधिक है। यह अंतर 100ः1 का है। हमें बमुश्किल ही सहयोग मिलता है। हमें केवल सरकार से सहयोग मिलता है लेकिन अगर हमें शीर्ष स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है तो यह उसके लिए पर्याप्त नहीं है।

ज्वाला ने आगे कहा, हमारे साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है और इतने सालों में कुछ भी नहीं बदला है। हम यहां केवल इसलिए हैं, क्योंकि हम यहां रहना चाहते हैं और हमें किसी तरह का सहयोग नहीं मिलता है। संभवतः यह मेरे करियर का आखिरी चरण है लेकिन हमारे पास अब भी युगल संस्कृति नहीं है। भारत में युगल खिलाड़ी बनने के लिए हिम्मत चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *