छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज

रतलाम, मध्यप्रदेश के रतलाम में एक स्कूल में अध्ययनरत छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने आज प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यश नाम के आरोपी की तलाश की जा रही है। उसने एक छात्रा को कथित तौर पर प्रेमजाल में फसाकर उसका अश्लील वीडियो तैयार कर लिया। इसके बाद वह छात्रा को ब्लैकमेल भी करने लगा और अंतत: उसने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
छात्रा के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपी यश के खिलाफ ब्लैकमेल करने और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। माणकचौक थाना पुलिस ने उम्मीद जतायी कि आरोपी शीघ्र ही उसके कब्जे में होगा।