Breaking News

छात्रों का परिश्रम और समर्पण देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा: अमित शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि छात्र देश की प्रगति का आधार हैं और उनका परिश्रम तथा समर्पण भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

अमित शाह ने शुक्रवार को यहां चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन में गुजरात के डांग जिले के संतोकबा ढोलकिया विद्या मंदिर के ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के छात्रों के साथ एक प्रेरक शैक्षणिक संवाद किया। यह पहल केंद्रीय गृह मंत्री की युवाओं के साथ प्रत्यक्ष संवाद और उन्हें प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। गृह मंत्री ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प की महत्ता पर बल दिया।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज का उत्थान और उनका सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिकता है ।

अमित शाह ने कहा कि छात्र देश की प्रगति का आधार हैं और उनका परिश्रम एवं समर्पण भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक सेवा जैसे करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आप देश के विकास को अपना लक्ष्य बनाएंगे, तो आपका व्यक्तिगत विकास स्वाभाविक रूप से सुनिश्चित होगा और इसीलिए, आपका मूल उद्देश्य देश के विकास के लिए कार्य करना होना चाहिए।