छात्र की पिटाई पर उत्तर प्रदेश सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा तीसरी कक्षा के छात्र को प्रताड़ित करने के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है और राज्य के प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग और जिला पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि शिक्षक द्वारा शारीरिक दंड दिए जाने से छात्र के कंधे की हड्डी टूटने की खबर मीडिया में आयी थी। इस खबर पर आयोग स्‍वत: संज्ञान लिया है। छात्र ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया और तीन-चार दिन बाद तक स्कूल जाने से मना करता रहा। उसके छोटे भाई ने बताया कि शिक्षक द्वारा डंडे से पिटाई में वह घायल हो गया।

आयोग ने कहा है कि समाचार सत्य होने पर यह पीड़ित के मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने इस बारे में राज्य के प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग और जिला पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि सात अगस्त को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित छात्र के माता-पिता ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके कंधे की शल्‍य चिकित्‍सा निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button