मुंबई, विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर जल संरक्षण के संबंध में जागरूकता लाने के मकसद से एक सामाजिक अभियान के साथ जुड़ने वाले अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर का कहना है कि छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर भी पानी की बचत की जा सकती है। उनका कहना है कि नहाने से लेकर कपड़े धोने तक में लोग भविष्य के लिए पानी बचा सकते हैं। मिशन ब्ल्यू अभियान नेशनल ज्योग्राफिक के सहयोग से वाटर ऐड फाउंडेशन की पेशकश है।
इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर फरहान ने बताया, हमारा लक्ष्य जल संरक्षण को लेकर आम लोगों को जागरूक करना और सशक्त करना है, हालांकि यह मिशन की तरह लग रहा है..रोजमर्रा की जिंदगी में छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखकर भविष्य के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी बचा सकते हैं। फिल्मकार ने कहा कि कार को हफ्ते में चार बार धुलने की बजाय दो बार भी धुला जा सकता है। रोज कपड़े धुलने की बजाय हर दूसरे दिन धुला जा सकता है। ये छोटी चीजें हैं, लेकिन सप्ताह के अंत में इस बात का अहसास होगा कि पानी की कितनी बचत हो गई है।