छोटे कारोबारियों को मिले प्रोत्साहन : अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बढ़ावा देकर ही वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना पूरा होगा।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि इंवेस्टमेंट समिट से कुछ नहीं होने वाला जो सरकार के दबाव में उद्योगपतियों से वादा तो करवा लेती हैं लेकिन ज़मीन पर कहीं भी निवेश दिखाई नहीं देता और जो कुछ गिने-चुने निवेशक आते भी हैं तो भाजपाई एजेंट और अधिकारी उनसे कमीशन एडवांस में माँगते हैं, जिससे वो निराश होकर लौट जाते हैं।

उन्होंने कहा कि ये भी सुनने में आया है कि कुछ चुनिंदा अधिकारियों के बदलने के बाद टेंडर भी रद्द किये जा रहे हैं। अगर नये अधिकारी के साथ टेंडर भी हर बार बदलवाया जाएगा तब तो हो चुका काम। उत्तर प्रदेश के विकास का पहिया वैसे भी भ्रष्टाचार के दलदल में फँसा है, ऊपर से कमीशनखोरी का ये खेल। ऐसे तो हो चुका उत्तर प्रदेश का विकास।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार से विकास और नौकरी, रोजगार की उम्मीद नहीं की जा सकती है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसने जनता का भरोसा खो दिया है। भाजपा सरकार में बेईमानी, भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। इस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है। भाजपा भूमाफिया पार्टी है।

उन्होने कहा कि हम सबको अपनी सेना की बहादुरी और सैनिकों की वीरता पर गर्व है। भारत की सेना सबसे बहादुर और मजबूत है। सेना ने हर लड़ाई के समय अपने लक्ष्य को पूरा किया है। लेकिन भाजपा सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों को फौज की पूरी सेवा से वंचित कर दिया। हम सभी लोग अग्निवीर योजना के खिलाफ है। सेना में अग्निवीर योजना खत्म होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button