छोटे परदे पर होस्ट बनकर लौटेंगे किंग खान

मुंबई, बड़े परदे पर धूम मचा रही रईस के रईस शाहरुख खान को लेकर खबर है कि वह एक बार फिर छोटे परदे पर लौटने की तैयारियां कर रहे हैं। पांचवी पास और केबीसी के होस्ट रह चुके शाहरुख खान खबरों के अनुसार, दुनिया भर में मशहूर वीडियो सीरिज टेडटॉक्स के हिंदी रुपांतर में बतौर होस्ट होंगे और इस शो में वे समाज के अलग-अलग वर्गों की हस्तियों के साथ उनकी जिंदगी से जुड़े संघर्षों और समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। खबर ये भी है कि इस सीरिज को लेकर शाहरुख कुछ एपीसोड की शूटिंग भी कर चुके हैं। टीईडी का मतलब टेकनीक, एंटरटनेमेंट और डिजाइन माना जाता है। इसी को लेकर विश्व भर में प्रसिद्ध हुई सीरिज शुरू की गई थी। अभी तक ये जाहिर नहीं हुआ है कि ये सीरिज किस चैनल पर आएगी।