छोटे पर्दे पर वापस आएगा 90 के दशक का हिट सीरियल ‘हम पांच’

मुंबई,  लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक हम पांच छोटे पर्दे पर अपने आधुनिक अवतार में फिर वापस आएगा। एक बयान में कहा गया, यह धारावाहिक बिग मैजिक पर प्रसारित होगा, जिसका नाम है हम पांच फिर से। हम पांच फिर से को ऐस्सेल विजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेश किया जाएगा। यह शो 1990 के दशक में आए इसी नाम के धारावाहिक के मूलभूत सिद्धांतों और रूपरेखा आदि में समानता रहेगी, लेकिन इसे थोड़ा आधुनिक रूप दिया जाएगा।

धारावाहिक की टीम चयन की प्रक्रिया चल रही है और इसके मई में प्रसारित होने की आशा व्यक्त की जा रही है। 1995 में पहली बार प्रसारित हम पांच 1999 तक यह प्रसारित हुआ था। इसमें अशोक सराफ, प्रिया तेंडुलकर, राखी टंडन, भैरवी रैचुरा, वंदना पाठक और विद्या बालन जैसे कलाकार थे। धारावाहिक में एक परिवार की कहानी का हस्यप्रद तरीके से वर्णन होता है। इसका दूसरा सीजन 2005 में आया था।

Related Articles

Back to top button