जंगली कुत्तों ने किया युवक का शिकार

हिसार,  हरियाणा.पंजाब की सीमा पर स्थित गांव पिलछनिया में हिंसक कुत्तों ने कल एक युवक काे मार डाला। घटना का पता आज सुबह चला जब ग्रामीणों ने गांव के पास खेत में शव देखा।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कपड़ों की मदद से मृतक की पहचान गांव पिलछनिया निवासी अमृतपाल लहरी के रूप में हुई। मृतक की बहन रामरखी ने बताया कि उसका भाई कल पंजाब के गांव में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था।

पड़ोसियों ने बताया कि कुत्तों ने शव बुरी तरह नोच डाला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन हिंसक जंगली कुत्तों का कुछ किया जाये। घटना की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के अफसर कर्ण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पाया गया कि अमृतपाल लहरी की मौत कुत्तों के नोंचने से ही हुई थी।

Related Articles

Back to top button