जगुआर ने टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की

नयी दिल्ली, जगुआर एफसी ने मंगलवार को दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गये दिन के दूसरे मैच में दिल्ली टाइगर्स ने यूनाइटेड भारत को 3-0 से परास्त किया। जगुआर की जीत के नायक मैन ऑफ द मैच आशुतोष रहे जिन्होंने दो शानदार गोल जमाये। आदित्य और मनन ने एक-एक गोल किया। पराजित टीम का गोल सार्थक के नाम रहा।

दूसरी ओर, दिल्ली टाइगर को जीत के लिए कड़ा पसीना बहाना पड़ा। यूनाइटेड भारत ने पहले हाफ तक कसा हुआ क्षेत्ररक्षण किया लेकिन दूसरे हाफ में टाइगर्स के मोहित, करन और कवीन्द्र ने गोल जमाकर विपक्षी टीम के हौसले पस्त कर दिये। करन को मैन ऑफ द मैच आंका गया।

सीनियर डिवीजन लीग में बुधवार को खेले जाने वाले मैच में सीआईएसएफ का मुकाबला गढ़वाल डायमंड से होगा।

Related Articles

Back to top button