जग्गा जासूस’ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई

मुंबई,  रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी की आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक, इस फिल्म में शाहरुख खान एक मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। ध्यान रहे कि ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में भी शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आएंगे, जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली। रणबीर कपूर की किसी फिल्म में शाहरुख खान दूसरी बार मेहमान रोल में नजर आएंगे।

पिछले साल रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर हीरो थे, जबकि इस फिल्म में शाहरुख खान एक छोटे से रोल में नजर आए थे। शाहरुख खान ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई के एक स्टूडियो में ‘जग्गा जासूस’ के कैमियो रोल की शूटिंग की, जिसमें उनके साथ-साथ रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने भी हिस्सा लिया। ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, जबकि इसके कुछ दिनों बाद चार अगस्त को शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मीट सेजल रिलीज होने जा रही है।

Related Articles

Back to top button