‘जग्गा जासूस’ में इस अंदाज में दिखेंगे रणवीर,अनुराग बासु ने कहा ऐसा?

नई दिल्ली ,रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में एक नए और अलग अंदाज में नजर आएंगे। रणबीर कपूर पहले कॉलेज के लड़के का किरदार निभा चुके हैं। लेकिन पहली बार वह फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में एक स्कूल के लड़के के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म में रणबीर के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी।
फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु ने एक बयान में कहा, ‘रणबीर में सहज आकर्षण और मासूमियत है जिसे वह अपने किरदार में भी उतार लाए हैं। मैं दर्शकों को रणबीर का नया और अलग अंदाज दिखाने के लिए उत्सुक हूं। जग्गा जासूस में दर्शक उन्हें एक स्कूल के लड़के के किरदार में देखेंगे। वह पहली बार अपनी उम्र से आधी उम्र के चरित्र को निभा रहे हैं।’यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।