‘जग्गा जासूस’ में दिखेगा अनुराग बसु की रियल लाइफ का किस्सा

मुंबई, रणबीर कपूर और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस’ फिल्म के निर्देश अनुराग बसु की बचपन की यादों से प्रेरित है। निर्देशक जासूसी फिल्में देखना बहुत पसंद करते थे। फिल्म ‘जग्गा जासूस’ बनाने के कारण के बारे में बसु ने बताया, मुझे फेलुदा  और एडवेंचर्स ऑफ टिन-टिन बेहद पसंद रहे हैं।

ये मेरे बचपन के दोस्त की तरह हैं। मेरी यह फिल्म निजी जीवन के बचपन की यादों के परिणामस्वरूप बाहर आई है। रणबीर ने कहा कि बसु ने तीन-चार साल पहले जिस प्रारूप में उन्हें कहानी सुनाई थी, उसे फिल्म बनाने के दौरान बनाए रखा। रोमांच से भरपूर इस फिल्म में रणबीर का किरदार अपने लापता पिता को ढूंढने की कोशिश करता है। फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 17 जुलाई को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button