जदयू के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र प्रसाद हम में शामिल

पटना , बिहार जनता दल यूनाइटेड ;जदयूद्ध के प्रवक्ता उपेंद्र प्रसाद बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ;हमद्ध में शामिल हो गए।

हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं विधान परिषद के सदस्य संतोष कुमार सुमन की उपस्थिति में यहां आयोजित मिलन समारोह में जदयू नेता और पूर्व विधान परिषद के सदस्य श्री प्रसाद ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद श्री प्रसाद और उनके साथ आए समर्थकों को हम की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

इस मौके पर हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने कहा कि श्री प्रसाद के पार्टी में शामिल होने से दल और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री प्रसाद ने हमेशा ही समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के लिए काम किया है।

Related Articles

Back to top button