लखनऊ, यूपी में विधानसभा चुनाव के लिये जदयू, रालोद और बीएस फोर ने गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की। ये घोषणा रालोद के अध्यक्ष अजित और जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे अजित सिंह ने मुलायम पर निशाना साधते हुये कहा कि मुलायम सिंह लोहिया और चरण सिंह के रास्ते से भटक गए हैं। वहीं शरद यादव ने भी कहा कि बीजेपी विरोधी दलों मे, एकता न हो पाने के लिए इतिहास हमें जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता है। उन्होने कहा कि इसके लिए मुलायम सिंह ही जिम्मेदार हैं।हाल ही मे, सपा की रजत जयंती में अजित और शरद शामिल हुए थे। उस दौरान महागठबंधन को लेकर जोरशोर से चर्चा थी। समारोह में अजित सिंह ने मुलायम को सबका नेता बताया जा रहा था। आज उन्होंने मुलायम पर जमकर गुस्सा निकाला।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी दलों ने घोषणा की कि हम मिलकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे रालोद के अध्यक्ष अजित और जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के साथ केसी त्यागी और जयंत सिंह भी मौजूद रहे।