
मुख्यमंत्री योगी सरकार के आठ सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने एकत्र लोगों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “चिंता मत कीजिए। हर समस्या का समाधान होगा। हम सभी शिकायतों का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। मुख्यमंत्री योगी ने उपस्थित लोगों से मुलाकात की, उनकी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना, उनके आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को भेजा और उन्हें त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने भूमि हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया और निर्देश दिया कि लगातार उत्पीड़न के मामलों की गहन जांच की जाए और जवाबदेही तय की जाए। कई व्यक्तियों ने चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सहायता मांगी, जिस पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि अपर्याप्त धन उनके इलाज में बाधा नहीं बनेगा।
उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल के अनुमान की प्रक्रिया में तेजी लाने और इसे सरकार को भेजने का निर्देश दिया, ताकि मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से आवश्यक धनराशि सुनिश्चित की जा सके।
जनता दर्शन के दौरान अपने परिवारों के साथ आए बच्चों से मुख्यमंत्री मिले और उन्हें स्नेहाशीष दिया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और प्रोत्साहन और स्नेह के तौर पर उन्हें चॉकलेट भेंट की।