नई दिल्ली, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि जनता को जो दुख देता है, मौका मिलने पर जनता भी उसे गुस्सा दिखाती है. एचटी लीडरशिप समिट में अखिलेश यादव ने उक्त विचार रखे.
एचटी लीडरशिप समिट में, यह पूछे जाने पर कि क्या नोटबंदी यूपी चुनाव में चुनावी मुद्दा बनेगा इस पर अखिलेश ने कहा कि बड़े लोग लाइनों में नहीं लगे. मुझसे लोगों ने कहा आप भी जाइए लाइनों में. मैंने कहा कि मुझसे पहले ये काम हो चुका है, मैं नहीं जाऊंगा. लोकतंत्र में जनता को जो दुख देता है, मौका मिलने पर जनता भी उसे गुस्सा भी दिखाती है.
जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि पीएम मोदी से चाय पर मुलाकात हुई तो क्या चर्चा हुई, इस पर अखिलेश बोले, चाय तक नहीं रुक पाए. मैंने उनसे कहा कि लोग परेशान हैं. इस पर वह बोले- चीजें ठीक हो जाएंगी. पीएम डिजिटल लेन-देन चाहते हैं लेकिन क्या लोग तैयार हैं.