पणजी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि एयर शो इस वर्ष फरवरी में बेंगलुर में आयोजित किया जाएगा और यदि स्थानीय जनता चाहे तो बेंगलुर केे एयरशो को यहां स्थंातरित किया जा सकता है। पर्रिकर ने कल शाम मड़गांव विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि डिफेंस एक्सपो पिछले वर्ष गोवा में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है और यदि जनता चाहे तो बेंगलुर के एयरशो को भी यहां स्थांतरित किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने शो के आयोजन स्थल में बदलाव को ले कर आपत्ति भी जताई। उन्होंने कहा कि एक खास समुदाय के लोगों ने डिफेंस एक्सपो का विरोध किया था। उन्होंने कहा, डिफेंस एक्सपो के दौरान कुछ लोग मीडिया में चले गए और दावा किया कि मैं रक्षा मंत्रालय के एक बड़े हिस्से को यहां स्थानांतरित कर रहा हूं जबकि सच्चाई यह है कि आयोजकों ने आठ दिनों के अंदर सभी निर्माण हटा दिए थे। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का आधार तैयार करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार गोवा को सभी संभव सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री का पद संभालने के बाद 36 हजार करोड़ की लागत से माइन काउंटर मेशर वैसेल निर्माण के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड की लंबित फाइल उनके सामने आई थी। उन्होंने कहा,मैंने प्रस्ताव को पास कर दिया और आने वाले एयर शो में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।