जनता जानती है कौन हैं माफिया पालने वाले लोग: सीएम योगी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूर्ववर्ती सपा सरकार और इसके मुखिया का नाम लिए बिना माफिया से संबंध को लेकर जोरदार शाब्दिक प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की पहचान पर संकट खड़ा करने वाले माफिया को पालने वाले कौन लोग हैं इसे जनता जानती है।

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार शाम 137.830करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज आरोप.प्रत्यारोप लगाने वालों की माफिया के साथ फोटो टेलीविजन पर दिखाई दे रही है। वे माफिया से गिफ्ट लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने प्रदेश की पहचान पर बदनुमा दाग लगाया था। उन्होंने हर जिले में माफिया पालकर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया दिया था।

मुख्यमंत्री ने भाजपा की डबल इंजन सरकार में विरासत, विकास और जन कल्याण के कार्यों का विस्तार से उल्लेख करने के साथ पूर्व की सरकार को विकास की बजाय माफिया को बढ़ावा देने के लिए जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार कि नीयत खराब थी। उस सरकार में बैठे लोगों ने विकास के पैसे का बंदरबाट किया। परिवार का खजाना भरने के चक्कर में प्रदेश का खजाना खाली कर दिया। योगी ने कहा कि जो लोग परिवार तक सीमित हों, उनसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में यही होता था।

मुख्यमंत्री योगी ने कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रदेश में आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि जब नीयत ठीक हो तो नियंता भी सहयोग करते हैं। सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति से किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं बल्कि रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है।

उन्होने कहा कि पूर्व में जहां प्रदेश का खजाना जहां एक परिवार के नाम पर खाली हो जाता था वही खजाना अब विकास और जन कल्याण के रूप में दिखता है। प्रदेश का खजाना अब इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पेंशन की योजनाओं, बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, मुफ्त राशन और रसोई गैस कनेक्शन के रूप में जनता तक पहुंच रहा है।

मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की भाजपा सरकार के कार्यों की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश को नई पहचान दी है। आज हम गर्व से एक भारत, श्रेष्ठ भारत का उद्घोष करते हैं। भारत की दुनिया में धमक हैए कोई भी ताकत भारत को दबा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज का भारत जो कहता है दुनिया उसका अनुसरण करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। डबल इंजन सरकार ने विकास के कार्यों के साथ गरीब कल्याणकारी योजनाओं को भी लगातार आगे बढ़ाया है। सरकार बिना भेदभाव हर गरीब को छत, राशनए रसोई गैस, उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

Related Articles

Back to top button