लखनऊ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अपनी पार्टी के नेताओं को सुधरने की नसीहत दी और कहा कि नहीं सुधरे तो जनता ठीक कर देगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ही राजा बनाती है और वही सडक पर भी ले जाती है। उनके पास पूरी सूचना है और वह ऐसे नेताओं के हावभाव को भी समझते हैं। यादव ने इस तरह की नसीहत पहले भी दी है। मुलायम सिंह यादव जिला पंचायत सदस्यों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि 2017 में फिर से सरकार बनानी है, तो जनता के बीच जाकर सपा सरकार की उपलब्धियों को बताना होगा। बैठक मे सपा अध्यक्ष ने विधान परिषद सदस्यों से स्पष्ट कहा कि वे विधानसभा चुनाव लड रहे पार्टी उम्मीदवारों को जिताने में बडी भूमिका अदा करें। यादव ने कहा कि कई नेताओं के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। कुछ लोग ठीक काम नहीं कर रहे हैं। उन पर नजर रखी जा रही है।यादव ने कहा कि जनता से किसी हाल में दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। कुछ लोग जमीन पर अवैध कब्जा करने और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन उनके क्रियाकलाप ज्यों के त्यों हैं।ऐसे लोगों की हरकतों से पार्टी का नुकसान होता है। पार्टी अध्यक्ष के तेवर देख मीटिंग हाल में सन्नाटा छाया रहा। मुलायम की फटकार का सीधा मतलब ये है कि सरकार और पार्टी की छवि सुधारो और जिन लोगों ने छवि खराब की है उसकी जानकारी दो।