Breaking News

जनसंख्या रोकने को तैयार होगा रोडमैप, नीति आयोग आज करेगा बैठक

नयी दिल्ली, नीति आयोग जनसंख्‍या स्थिर रखने के उपायों पर चर्चा तथा इसके लिए एक रोड मैप तैयार करने के लिए कल ष्जनसंख्‍या स्थिरीकरण की सोच को साकार करनेरू किसी को पीछे नहीं छोड़ने विषय पर पॉपुलेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर एक सलाहकार सम्‍मेलन आयोजित कर रहा है।

यह बैठक देश की जनसंख्या नीति और परिवार नियोजन कार्यक्रमों को मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियोंए विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगी। सम्‍मेलन के सुझाव 15 अगस्त 2019 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनसंख्या को स्थिर बनाए रखने के किए गए आह्वान को साकार करने में मदद करेंगे।

सुझावों के आधार पर नीति आयोग द्वारा तैयार किया जाने वाले मसौदे के परिवार नियोजन कार्यक्रमों में आने वाली कमियों को दूर करने में मददगार होने की संभावना है। यह किशोरों और युवाओंए अंतर.विभागीय अभिसरणए मांग निर्माणए गर्भनिरोधक सेवाओं तक पहुंच और देखभाल की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करके परिणामों में क्षेत्रीय विषमताओं को संबोधित करने के लिए रचनात्मक सिफारिशें देगा।