Breaking News

जन्मदिन पर शाहरुख बोले- देश में घोर असहिष्णुता है….

shahrukh-khan-latestबालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान सोमवार को 50 साल के हो गए और इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में घोर असहिष्णुता’ है। शाहरुख ने कहा कि वह ‘प्रतीकात्मक रुख’ के तौर पर अपना पुरस्कार लौटाने में नहीं हिचकेंगे लेकिन उनको महसूस होता है कि उन्हें ऐसा नहीं करना है। शाहरुख में पास पद्मश्री सहित कई सम्मान हैं। उन्होंने कहा कि असहिष्णुता है, घोर असहिष्णुता है। मुझे लगता है कि असहिष्णुता बढ़ रही है।’ सुपरस्टार ने कहा, ‘असहिष्णु होना मूखर्ता है और यह सिर्फ हमारा एक मुद्दा नहीं बल्कि सबसे बड़ा मुद्दा है। देश में धार्मिक असहिष्णुता और धर्मनिरपेक्ष नहीं होना सबसे जघन्य तरह का अपराध है जो आप एक देशभक्त के रूप में कर सकते हैं।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सम्मान लौटाएं हैं मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं नहीं ऐसा करूंगा।’ अभिनेता ने कहा, ‘हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में बात कर सकते हैं। लेकिन लोग मेरे घर के बाहर आते हैं और पत्थर फेंकते हैं। अगर मैं रुख अख्तियार करता हूं तो इसके साथ खड़ा रहूंगा।’ शाहरुख ने कहा कि कभी किसी को उनकी देशभक्ति को लेकर सवाल नहीं करना चाहिए।