जन्म से दृष्टिहीन दो बेटियों के पिता को योगी ने दिया सहारा

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी के धौहररा कस्बे के निवासी सुरेन्द्र चौरसिया पुत्र बदलू को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने अधिकारियों को सुरेन्द्र को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास, शौचालय तथा राशन कार्ड मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।

सुरेन्द्र चौरसिया जन्म से दृष्टिहीन अपनी बेटियों में पांच वर्षीय ममता और चार साल की शुभी के साथ  मुख्यमंत्री से मिले और उनसे अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए सहायता का अनुरोध किया। चौरसिया ने बताया कि उनके चार बच्चे है। उनकी सबसे छोटी दोनों बेटियां जन्म से दृष्टिहीन हैं, जिनका इलाज सम्भव नहीं है।

चिकित्सकों ने उनके दो अन्य बच्चों, सात साल की पुत्री और छह साल के पुत्र की आंखों की नियमित जांच कराने की भी सलाह दी है। चौरसिया की बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति और पारिवारिक परिस्थितियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने सहानभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button