जब अखिलेश की है सरकार, तो लूट की छूट बना अधिकार- केशव प्रसाद मौर्य

akhilesh yलखनऊ,  अखिलेश सरकार में सरकारी सम्पत्तियों पर मालिकाना हक जताकर मुआवजा माफियाओं द्वारा सरकारी धन की लूट पर भाजपा ने कहा कि जब अखिलेश की है सरकार, तो लूट की छूट बना अधिकार।

प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने  कहा कि सपा के मुआवजा माफियाओं द्वारा सरकारी सम्पत्तियों को निजी स्वामित्व बताकर करोड़ों रूपये का अवैध रूप से मुआवजा लिया गया। अखिलेश सरकार के संरक्षण में भूमाफियाओं, अपराधियों और मुआवजा माफियाओं की खूब पौ बारह रही। जिस सरकार में आम आदमी अपने हक के मुआवजे के लिए अखिलेश सरकार की ड्योड़ी पर मिन्नतें करते रहे, लेकिन उन्हें अपना हक नहीं मिल सका। लेकिन दूसरी तरफ बुक्कल नवाब जैसे मुआवजा माफिया को बिना किसी जांच के करोड़ो का मुआवजा दे दिया गया। नदियों की सिल्ट में गोरखधंधा करने वालो ने गोमती तक का सौदा कर दिया।

मौर्य ने कहा कि अखिलेश सरकार की शह पर मंत्रियों द्वारा नदी, नाले और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर घोटाला करने की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रियों व उच्च अधिकारियों की सांठगांठ की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। सपा के मंत्री, विधायक व नेता गरीब, सीधी-साधी जनता की जमीनों पर कब्जा, प्रदेश की खनिज संपदा की लूट तो करते ही हैं, अब सपा के नेताओं द्वारा नदियों, सरकारी जमीनों को हड़पने और रसूख दिखाकर मुआवजे के नाम पर जालसाजी करने का मामला सामने आया है।  मौर्य ने कहा कि सपा विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब द्वारा गोमती नदी क्षेत्र को निजी जागीर बताकर करोड़ों रुपए का मुआवजा लेने पर उच्च न्यायालय की टिप्पणी से मुख्यमंत्री अखिलेश, उनके अधिकारियों और अपराधी व जालसाज मानसिकता के सपा नेताओं के गठजोड़ की असलियत सामने आई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के मंत्रियों द्वारा राजधानी में एलडीए की जमीनों पर अवैध कब्जे, अखिलेश सरकार के इशारे पर अधिकारियों की सांठगांठ से राजधानी सहित प्रदेश के जिलों में सपा नेताओं द्वारा निजी व सरकारी जमीन पर जालसाजी व दबंगई से कब्जा करने की घटनाओं और मुआवजे के नाम पर सरकारी पैसा हड़पने की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button