जब चुनाव आता है तब द केरला स्टोरी जैसी मूवी लाई जाती है : रामगोपाल यादव

इटावा,  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने बुधवार को कहा कि चुनाव के दौरान द केरल स्टोरी जैसी फिल्मे जानबूझ कर लायी जाती हैं।

यूपी में सरकार की ओर से केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर प्रो यादव ने कहा “ जब जब चुनाव आते है तब यह लोग यही करते है अब इस सरकार की पोल खुलती जा रही है। यह चुनाव के लिए कुछ भी कर सकते है।”

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आज हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। नतीजे जब सामने आएंगे तो असलियत खुल कर के सामने आ जायेगी।

निकाय चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी हमारे प्रत्याशियों के लिए अच्छी वोटिंग होगी अगर प्रशासन निष्पक्ष रहा तो हर जगह हमारी जीत होगी। इटावा में मुस्लिम वोट के ध्रुवीकरण को लेकर बोले चुनाव में व्यक्ति मायने नहीं रखता है बल्कि पार्टी मायने रखती है। हमारे इस प्रत्याशी ने नगरपालिका में अब तक का सबसे अधिक विकास किया है यह सभी जानते है।

Related Articles

Back to top button