Breaking News

जब तक फिट रहूंगा टीम इंडिया के लिए खेलूंगा- आशीष नेहरा

Ashish-Nehraनागपूर, इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर टीम को पांच रन की रोमांचक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने प्रदर्शन पर संतोष जताते हुये कहा कि वह जब तक फिट महसूस करेंगे, खेलते रहेंगे। नेहरा ने उनके उम्र को लेकर हो रही बातों को खारिज करते हुए कहा कि लय में आने के लिए सिर्फ उन्हें एक मैच की जरूरत थी। नेहरा ने मैच में लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और बाद के ओवरों में एक और विकेट हासिल किया।

नेहरा के इस लाजवाब प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह मैच केवल पांच रन के अंतर से जीता। 37 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि मैं 50 ओवर का मैच खेल रहा हूं या फटाफट प्रारूप टी-20 का मैच और या फिर नेट्स में गेंदबाजी करते समय एक स्टंप को लक्ष्य बनाकर गेंदबाजी करता हूं। मैं अभ्यास में कमी नहीं रखता। मुझे लय में आने के लिए सिर्फ एक मैच की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में घरेलू क्रिकेट खेलूंगा। आईपीएल भी होना है। मेरा मानना है कि आप लंबे समय से खेल रहे हैं तो मैच प्रैक्टिस बहुत जरूरी है, चाहे आप गेंदबाज हों या बल्लेबाज।

मैं या फिर धोनी जैसे खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, हमें घरेलू खेले में खेलना होगा। नेहरा ने उम्र की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ आंकड़ा है और जब तक वह फिट हूं खेलता रहूंगा। उन्होंने कहा, भारत में जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम जीतती है तो लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, लेकिन यदि टीम कुछ मैच हार जाए, तब लोग बाकी 15 की आलोचना नहीं करेंगे, बल्कि वे कहेंगे कि आशीष नेहरा को ड्रॉप कर देना चाहिए। उम्र मेरे लिए सिर्फ एक नंबर है। मैं जानता हूं कि तेज गेंदबाज होने की वजह से मेरे लिए फिट रहना काफी कठिन है, लेकिन मैं अपने खेल का आनंद ले रहा हूं और जब तक मैं फिट हूं, मैं खेलता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *