जब ‘बाहुबली’ का मारने के लिए वरुण बन गये ‘कटप्‍पा

मुंबई,  कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस रहस्य से भले पर्दा उठ गया हो लेकिन लगता है कि वरूण धवन अभी भी उस दृश्य के मोह से नहीं छूटे हैं। उन्होंने बाहुबली के अभिनेता प्रभास के साथ यह दृश्य दोहराया। बाहुबलीः दी कनक्लूजन प्रदर्शित होने के बाद अमेरिका में छुट्टियां मना रहे प्रभास हाल में देश लौट आए और उन्होंने वरूण के साथ मुलाकात की।

30 वर्षीय वरूण ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह कटप्पा बने हैं जबकि प्रभास बाहुबली। दोनों के ही परिधान नीले रंग के हैं। 28 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म बाहुबली-2 बाक्स आफिस पर 1,500 करोड़ रूपये से अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

Related Articles

Back to top button