Breaking News

जब भी जोस बटलर अच्छा खेलते हैं हम मैच जीतते हैं : सैमसन

 

नयी दिल्ली, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां रविवार को आईपीएल 14 के 28वें मुकाबले में 55 रन से शानदार जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि जोस बटलर के साथ बल्लेबाजी करके हमेशा अच्छा लगता है। उनके साथ साझेदारी का आनंद लिया। जब भी वह अच्छा खेलते हैं टीम मैच जीतती है।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, “ जोस का इस तरह अच्छी मानसिकता के साथ खेलना हमारे लिए अच्छी खबर है। यह एक शानदार प्रदर्शन था। हम जानते थे कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास एक अच्छा लाइन-अप है, इसलिए हमने सिर्फ अपनी योजनाओं पर अमल किया, जिससे मैं बहुत खुश हुआ। हमारे गेंदबाज पिछले 5-6 मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें उन पर गर्व है। विशेष गेंदबाजों वाली टीम का नेतृत्व करते हुए खुश हूं। अगर आप नतीजों को देखें तो हम पर्याप्त मैच नहीं जीते हैं, लेकिन हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ”

राजस्थान के कप्तान ने कहा, “ आईपीएल एक मजेदार टूर्नामेंट है, जिसका नतीजा कभी इधर तो कभी उधर होता है। केवल एक व्यक्ति, एक गेंद और एक ओवर सब कुछ बदल सकता है, इसलिए केवल अपने खिलाड़ियों को यही कहें कि वे अच्छा कर रहे हैं। सारी बात अपने खेल और अपने साथियों पर भरोसा करने की है और अगर ऐसा होगा तो मैं समझता हूं कि नतीजे आपके पक्ष में दिखेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं फॉर्म में हूं या नहीं, लेकिन मैं चाहता हूं कि टीम अच्छा करे। इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं 30 या 40 का स्कोर कर रहा हूं या मैं कंसिस्टेंट हूं या नहीं, लेकिन मैं आगामी मैचों में बेहतर तथा थोड़े और अधिक प्रभावी तरीके से योगदान देना चाहता हूं। ”