मुंबई, बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने वरुण धवन और आलिया भट्ट को अपने सुपरहिट डांस नंबर तम्मा तम्मा पर डांस सिखाया है। वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया में माधुरी का तम्मा तम्मा गाना रिक्रिएट किया जाएगा। वरुण ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें माधुरी वरुण और आलिया को इस गाने पर डांस स्टैप सिखा रही हैं।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे पहले वरुण और आलिया इस गाने पर डांस करने की कोशिश कर रहे हैं। फिर उसके बाद आती हैं माधुरी, जो दोनों को इस पर डांस सिखाती हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में इस गाने की हल्की झलक दिखाई गई थी, जिसके बाद ये साफ हो गया था कि वरुण और आलिया संजय दत्त और माधुरी के गाने तम्मा तम्मा पर धमाल करने वाले हैं। यह फिल्म वरुण और आलिया की ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है। करण जौहर निर्मित यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है।