Breaking News

जब सिंगर पलाश सेन ने किया ऐसा सवाल?

मुंबई, ईसा मसीह पर रॉक गाना जारी करने वाले गायक पलाश सेन का कहना है कि कोई ईसा मसीह के बारे में नहीं गाता। उन्होंने कहा कि इसका कारण सांप्रदायिक, वाणिज्यिक या राजनीतिक हो सकता है। पलाश सेन ने 16 अप्रैल को ईस्टर संडे के मौके पर अपना गीत जीसस, द लॉर्ड हैज राइजेन जारी किया। उन्होंने कहा, कोई ईसा मसीह के बारे में नहीं गाता है।

इसका कारण सांप्रदायिक, वाणिज्यिक या राजनीतिक हो सकता है। मैंने हमेशा संगीत और कविताओं को इन सबसे ऊपर रखा है। यूफोरिया बैंड के प्रमुख ने कहा, संगीत और फिल्म उद्योग ने नियमित तौर पर ईसा मसीह को नजरअंदाज किया है। मुझे हमेशा आश्चर्य रहा है कि क्यों नजरअंदाज किया गया। अब तो सभी श्रद्धा के नाम पर सुनते हैं..तथाकथित सूफी गीत।

संगीत उद्योग और गायकों के वर्तमान परिदृश्य पर बातचीत करते हुए सेन ने कहा, संगीत जगत के सफल गायक दूसरे द्वारा बनाए गए गानों को गाकर खुश हैं..सिगर एक हिट गीत की तलाश में रहते हैं जो उन्हें बेशुमार दौलत दिला दे। और, इस गीत का इंतजार जारी रहता है। कोई भी गायक या गायिका, उस संगीत पर खर्च नहीं करता या करती जो उसे पसंद है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।