‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया गाना बीच-बीच में क्लब में होगा रिलीज

मुंबई, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के अगले गाने बीच बीच में को डिस्को क्लब में लांच करेंगे। शाहरुख, अनुष्का और फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली को पहली बार मुंबई के सबसे बेहतरीन क्लबों की सैर करते देखा जाएगा। फिल्म का अगला गाना बीच बीच में पब और लाउंज के लिए बेहतरीन गाना है, यही वजह है कि इस गाने को पब में रिलीज करने का फैसला किया गया है।
इस गाने में शाहरुख और अनुष्का बेहद ही आकर्षक तरीके से डांस करते हुए नजर आएंगे। शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज अली शहर और उपनगरों में स्थित क्लबों का रुख करेंगे। तीनों तीन जुलाई एक क्लब से दूसरे क्लब जाकर धमाल करेंगे। इसके अलावा यह तिकड़ी मीडिया से भी खास मुलाकात करेगी। फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी।