Breaking News

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, एक की मौत कई घायल

भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये।

थानाध्यक्ष औराई अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के समधाखास गांव में दो पड़ोसियों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में रविवार की सुबह मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि अन्य कई घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि समधाखास निवासी संतलाल बिंद का पड़ोसी अमृत लाल बिंद से जमीन का विवाद पिछले कई वर्षों से चल रहा है। पुरानी रंजिश को लेकर अमृतलाल पक्ष के सात लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिसमें छ: लोगों को गंभीर चोटें आई। घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं हमलावर पक्ष के पांच लोगों को भी मामूली चोट लगी है।

सभी घायलों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर में भर्ती कराया गया। जहां संतलाल (60)की हालत गंभीर होने के कारण उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।