जमीन विवाद को लेकर चली गोली से हुई एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल

रायसेन,मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के पठारी गांव में आज सुबह जमीनी विवाद के दौरान चली गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

एसडीओपी अतिअदिति भावसार ने बताया कि जिले के पठारी गांव में गोली चलने से राजमोहन नामक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल गए हैं। इनमें से दो लोगों को बेहतर उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। मृतक के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे हैं। जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

घटनास्थल पर हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जिला मुख्यालय के सभी रास्ते सील कर दिए हैं। घटना के आरोपी रघुवीर यादव और रणवीर यादव मौके से फरार हैं।

Related Articles

Back to top button