जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या

मोतिहारी,  बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि कवलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर संजय सहनी की हत्या उसके भाई ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कर दी। साक्ष्य छुपाने की नीयत से जब शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था तभी इसकी भनक मृतक के ससुराल वालों को लग गयी। मृतक के ससुराल के लोगों ने इस बात की सूचना तुरकौलिया थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को बरामद किया।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button