जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अब उनकी बेटी और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती राज्य की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. माना जा रहा है कि महबूबा शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगी. गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती 79 वर्षीय मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया था.
बीजेपी सूत्रों ने भी संकेत दिये थे कि जम्मू-कश्मीर के सीएम के तौर पर सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती गठबंधन की पहली पसंद हो सकती हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी को महबूबा के सीएम बनने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनके सीएम बनने पर बीजेपी मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल करना चाहेगी.
वरिष्ठ पीडीपी नेता नईम अख्तर ने कहा भी था कि अगर राज्य में किसी और को सीएम बनाने की बात आती है तो महबूबा मुफ्ती पर आम सहमति बन सकती है. राज्य के नए सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है. लेकिन मुफ्ती साहब पहले ही कह चुके हैं कि महबूबा मुफ्ती सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए सबसे उपयुक्त हैं. पार्टी में भी महबूबा के नाम पर आम सहमति है क्योंकि महबूबा पार्टी को आगे ले जाने का लगातार काम कर रही हैं और उनको लेकर कोई विवाद भी नहीं है.’