Breaking News

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़….

श्रीनगर,  जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को उत्तर कश्मीर जिले में हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद बुधवार देर रात इलाके को घेरकर तलाश अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि रात में घेराबंदी की गई और सुरक्षा बलों ने सुबह आतंकवादियों के ठिकाने पर निशाना साधा। अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।