भद्रवाह (डोडा), जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भलेस्सा के कुछ हिस्सों और भद्रवाह घाटी में आज दो घंटे के भीतर भूकंप के चार हल्के झटके महसूस किए गए। खबरों के अनुसार भूकंप में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं मिला है।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का पहला झटका सुबह 10.58 बजे घाटी में महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 2.9 मापी गयी। इसके बाद सुबह 11 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया। बाद में 11.10 बजे और 12.25 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता क्रमश: 2.8 और 3.1 मापी गयी।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र भद्रवाह के उत्तर पूर्व में पांच किलोमीटर दूर था। यह सात किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भद्रवाह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी सभी पुलिस चौकियों और स्थानीय सूत्रों से सूचना एकत्र कर रहे हैं। लेकिन अभी तत्काल में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।