जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

जम्मू, जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने यहां रणबीर पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी के दौरान घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार को यहां कहा कि 21-22 सितंबर की मध्यरात्रि में सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध गतिविधि देखी जिसमें एक घुसपैठिया आर एस पुरा सीमा क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ की ओर आता हुआ देखा गया।

उन्होंने कहा, ‘सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।’

प्रवक्ता ने कहा कि सुबह होते ही गहन तलाशी ली गई और अब तक जवानों ने दो पिस्तौल, 9 एमएम की 20 राउंड गोलियां, चार मैगजीन, एक एके-47 सीरीज राइफल और दो मैगजीन और 17 राउंड गोलियां बरामद की हैं।

Related Articles

Back to top button