जम्मू, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के एक समूह के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।
पुलिस ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर डोडा जिले के गोली-गादी वन क्षेत्र में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘दो से तीन आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।’ पुलिस ने बताया कि गोलीबारी जारी है।
गौरतलब है कि कठुआ जिले के माछेड़ी इलाके में सोमवार को लोहाई ब्लॉक के बदनोते गांव में आतंकवादियों द्वारा ट्रक पर हमला किए जाने के बाद हुई गोलीबारी में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। गत 11-12 जून को डोडा जिले में दोहरे आतंकवादी हमले हुए।
उन्होंने कहा कि गत 11 जून को चत्तरगल्ला में संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और 12 जून को गंडोह इलाके में कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में 26 जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए।