जम्मू कश्मीर में होगी 13वीं पैरा जूडो प्रतियोगिता

लखनऊ, 13वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता अगले साल फरवरी जम्मू कश्मीर में होगी। लखनऊ में इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित वार्षिक सभा में यह फैसला लिया गया।

सभा के उपरान्त हाल ही में फ्रांस में सम्पन्न हुये पेरिस पैरालम्पिक 2024 में जूडो खेल में भारत को पहला पदक दिलाने वाले कपिल परमार (कांस्य पदक विजेता) एवं कोकिला (प्रतिभागी) को किट एवं जापान की ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।

कपिल मध्य प्रदेश और कोकिला हरियाणा की निवासी एवं इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी के जूडोका हैं। सम्मान समारोह व एसोसिएशन की वार्षिक सभा में विभिन्न प्रदेशों की पैरा एसोसिएशन के सचिव भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button