Breaking News

जयंत चौधरी के रोड शो में उमडा जनसैलाब

बागपत, रालोद- भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डा.राजकुमार सांगवान के समर्थन में रविवार को रालोद मुखिया राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी का बागपत में रोड शो हुआ।

दाहा से शुरू होकर बरनावा में पहुंचने पर जरीफ प्रधान के नेतृत्व में मुस्लिम लोगों ने ढोल नगाड़ों व फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत बिनौली में पहुंचने पर रालोद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। गढ़ीदुल्ला, सिरसलगढ़, कमाला, हजुराबाद गढ़ी, कैडवा में भी जोरदार स्वागत हुआ।

इस अवसर पर जयंत चौधरी ने कहा कि ये चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि हैं। उन्होंने पूरा जीवन किसान मजदूरों वंचितों के हकों के लिए कार्य किया। यहां हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल रही है। सब प्रेम और सौहार्द से रहने तथा गठबंधन प्रत्याशी डा.राजकुमार सांगवान को भारी मतो से जिताने की अपील की।

इस दौरान विधायक डा.अजय कुमार, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, वीरपाल राठी, राष्ट्रीय सचिव डा. कुलदीप उज्ज्वल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव धामा, डा. अनिल आर्य, रवि भारत चिकारा, जगपाल सिंह भडल, राजू तोमर सिरसली, सुबोध राणा, उपेंद्र प्रधान, गगन धामा, मास्टर अमित धामा, विकास प्रधान, डा. प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।