नई दिल्ली, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद उनकी मौत की जांच की मांग उठने लगी है। चेन्नई के एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में जयललिता की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। याचिका में जयललिता की मौत की जांच सीबीआई से कराने और इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज लेने की मांग की गई है।
पांच दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद 68 साल की उम्र में जयललिता का निधन हो गया था। बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज 75 दिनों तक चला। 68 साल की जयललिता 22 सितंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं। 4 दिसंबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और पांच दिसंबर को उनका निधन हो गया।