नई दिल्ली, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग आज लोकसभा में उठी और अन्नाद्रमुक के कुछ सदस्य इस मुद्दे पर अपने कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस को आसन द्वारा मंजूरी नहीं दिए जाने के विरोध में सदन से वाकआउट कर गए।
सुबह सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही अन्नाद्रमुक के कुछ सदस्य अपने हाथों में पोस्टर लेकर अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गए। इन पोस्टरों पर जयललिता की फोटो लगी थी और उन पर लिखा हुआ था हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं।
ये सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे जिस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह उन्हें शून्यकाल में अपनी बात रखने का मौका देंगी। लेकिन अन्नाद्रमुक सदस्य नारेबाजी करते रहे जिस पर अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की कार्यवाही करीब दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। 11 बजकर 20 मिनट पर सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर अन्नाद्रमुक के एक सदस्य ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और इस पर अपनी बात रखने की आसन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के विरोध में पार्टी सदस्य सदन से वाकआउट करते हैं। इसके बाद आसन के समक्ष आकर पहले नारेबाजी करने वाले अन्नाद्रमुक के करीब छह सात सदस्य सदन से वाकआउट कर गए।