जयललिता के शरीर पर थे निशान, सीबीआई करे मौत की जांच- शशिकला पुष्पा
December 19, 2016
नई दिल्ली, एआईएडीएमके की निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने के लिए लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिका में शशिकला ने दावा किया है, जयललिता की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है, क्योंकि उनके इलाज की वास्तविक जानकारी के बारे में किसी को पता नहीं था, किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी। उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि उनके शरीर पर निशान थे। इलाज से लेकर मौत तक हर बात छिपाई गई। राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट और इलाज की जानकारी का खुलासा करने के लिए केंद्र सरकार, तमिलनाडु सरकार तथा अपोलो अस्पताल को निर्देश दे और उनसे सीलबंद रिपोर्ट तलब करे। इससे पहले इसी तरह की एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी है। तमिलनाडु तेलुगू युवा शक्ति की ओर से दायर इस याचिका में दावा किया गया है कि जिन हालातों में जयललिता की मौत हुई उससे शक पैदा होता है। आपको बता दें कि 5 दिसंबर को जयललिता का निधन हो गया था, वो 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं।