जर्जर हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरने से बालक की हुई मौत
September 17, 2022
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में कौशंबी जिले के पटहेरवा क्षेत्र में टूटकर गिरे जर्जर हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से दस साल के एक बालक की मौत हो गयी है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि पटहेरवा थाना क्षेत्र में सुमही खुर्द ग्राम सभा के रामपुर खुशहाल टोला में शुक्रवार की शाम जर्जर हाईवोल्टेज तार टूटकर दस साल के एक बालक इदरीश पर गिर गया। करंट से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य युवक भी झुलस गया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस दुखद घटना के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया है।
रामपुर खुशहाल टोला निवासी शमशाद का पुत्र इदरीश गांव के प्राइमरी स्कूल के पास स्थित दुकान से टॉफी लेने गया था। लौटते वक्त जर्जर हाईवोल्टेज तार बच्चे के ऊपर गिर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। बालक को बचाने की कोशिश में उसी गांव का सद्दाम भी आंशिक रूप से झुलस गया। आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर लाया गयाए जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
ग्राम प्रधान रामबहाल कुशवाहा का कहना है कि जर्जर तार बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार लिखित मांग की गई। इसके बावजूद विभाग ने ध्यान नहीं दियाए जिसके चलते यह दुखद घटना हुई।
थानाध्यक्ष पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि हादसे की जानकारी ग्राम प्रधान ने दी है। अगर परिजन तहरीर देते हैं तो शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में जेई का कहना था कि उन्हें फाजिलनगर उपकेन्द्र पर ज्वाइन किए एक ही महीना हुआ है। उन्हें न तो जर्जर तार और न ही इस संबंध में ग्रामीणों की किसी शिकायत की जानकारी थी। सूचना मिलते ही लाइन कटवा दी गई थी। शीघ्र ही जर्जर तार बदल दिया जाएगा।